मथुरा: बुधवार को न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बढ़ा दी गई है. जिला जज और प्रशासन के आला अधिकारियों ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान न्यायालय परिसर में संदिग्ध वस्तु व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई. तलाशी के दौरान बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड टीम भी मौजूद रही.
मथुरा: जिला जज और आला अधिकारियों ने लिया न्यायालय की सुरक्षा का जायजा - checking done in mathura court premises
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जिला जज और आला अधिकारियों ने न्यायालय की सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान न्यायालय परिसर में व्यक्तियों, संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग की गई.
बिजनौर जिले में मंगलवार को हमलावरों ने अदालत में घुसकर पेशी पर लाए एक आरोपी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या कर दी थी. इस वारदात में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे, जिसके बाद मथुरा पुलिस भी सतर्क हो गई है. जिला जज ने खुद प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
न्यायालय परिसर में की गई चेकिंग
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर, जिला जज साधना रानी ठाकुर, एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा, जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे. आला अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने न्यायालय परिसर में संदिग्ध वाहन, वस्तु, व्यक्तियों की चेकिंग की. इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड टीम भी मौजूद रहा.