मथुरा:यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए मथुरा जिला प्रशासन से लेकर शासन तक ने कमर कस ली है. इस बार बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका के बी सेट में बदलाव किए गए हैं. उत्तर पुस्तिका में धागे से सिलाई की गई है और कॉपियों के प्रथम पृष्ठ पर सीरियल नंबर डाले गए हैं, जिससे नकल माफिया देहात क्षेत्रों में कॉपियों की बदली न कर सकें.
जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तीन लाख उत्तर पुस्तिकाएं मथुरा पहुंच चुकी हैं. सीसीटीवी से उत्तर पुस्तिकाओं की निगरानी की जा रही है. नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले में 113 बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं.