उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CM योगी को खून से लिखा पत्र भेजकर शाही ईदगाह मस्जिद में पूजा करने की अनुमति मांगी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी

मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में लड्डू गोपाल की पूजा करने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने खून से पत्र लिख कर सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुमति मांगी है.

etv bharat
खून से पत्र लिखते दिनेश कौशिक

By

Published : Aug 16, 2022, 10:15 PM IST

मथुरा:अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने खून से सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में मांग की है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में लड्डू गोपाल की पूजा करने की अनुमति दी जाए. दिनेश कौशिक ने पत्र में ये भी लिखा है कि परिसर में अनुमति न देने पर इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए.

खून से पत्र लिखते दिनेश कौशिक

दिनेश कौशिक ने बताया कि श्रीकृष्ण भगवान का जन्म उत्सव जन्माष्टमी का पर्व आने वाला है. 'मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुमति मांगी है. हमें असली विग्रह जोकि शाही ईदगाह मस्जिद के नीचे कृष्ण भगवान का मूल विग्रह है. वहां ब्रजवासियों के साथ पूजा करने की अनुमति दी जाए. सीएम साहब तो हनुमान जी के अवतार हैं और ब्रजवासियों की भावनाओं को जान सकते हैं. अगर पूजा अर्चना करने की अनुमति नहीं दे सकते तो हमें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दें.'

यह भी पढ़ें:श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह विवाद : 26 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

न्यायालय में याचिका है विचाराधीन:श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन की ओर से जिला न्यायालय में कई याचिकाएं अभी विचाराधीन हैं. समय-समय पर इन याचिकाओं पर न्यायालय में पक्ष और विपक्ष अधिवक्ता दलीलें पेश करते हैं. याचिकाओं में मांग की गई है मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर को तोड़कर अवैध मस्जिद का निर्माण कराया था. इसलिए उस स्थान पर वरिष्ठ कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करके मौका मुआयना की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की जाए और मस्जिद के स्थान पर मंदिर बनाया जाए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details