मथुरा:अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने खून से सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में मांग की है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में लड्डू गोपाल की पूजा करने की अनुमति दी जाए. दिनेश कौशिक ने पत्र में ये भी लिखा है कि परिसर में अनुमति न देने पर इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए.
दिनेश कौशिक ने बताया कि श्रीकृष्ण भगवान का जन्म उत्सव जन्माष्टमी का पर्व आने वाला है. 'मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुमति मांगी है. हमें असली विग्रह जोकि शाही ईदगाह मस्जिद के नीचे कृष्ण भगवान का मूल विग्रह है. वहां ब्रजवासियों के साथ पूजा करने की अनुमति दी जाए. सीएम साहब तो हनुमान जी के अवतार हैं और ब्रजवासियों की भावनाओं को जान सकते हैं. अगर पूजा अर्चना करने की अनुमति नहीं दे सकते तो हमें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दें.'