उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नूपुर शर्मा के साथ साधु-संत, सामूहिक रूप से किया हनुमान चालीसा का पाठ - Nupur Sharma

धर्म नगरी वृंदावन (Dharma Nagari Vrindavan) में धर्म रक्षा संघ (Dharma Raksha Sangh) की ओर से शनिवार को एक सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ (Collectively recitation of Hanuman Chalisa) किया गया, जहां भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को भी धर्म रक्षा संघ के साथ साधु-संतों ने अपना समर्थन दिया.

etv bharat
हनुमान चालीसा का पाठ

By

Published : Jun 12, 2022, 3:50 PM IST

मथुरा: इन दिनों पूरे देश में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Former BJP spokesperson Nupur Sharma) की ओर से दिए गए बयान को लेकर मामला गरमाया हुआ है. वहीं, धर्म नगरी वृंदावन (Dharma Nagari Vrindavan) में धर्म रक्षा संघ (Dharma Raksha Sangh) की ओर से शनिवार को एक सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ (Collectively recitation of Hanuman Chalisa) किया गया, जहां भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को भी धर्म रक्षा संघ के साथ साधु-संतों ने अपना समर्थन दिया.

धर्म रक्षा संघ ने नूपुर शर्मा को हनुमान चालीसा के द्वारा समर्थन देते हुए कहा कि हम लोग नूपुर शर्मा के साथ हैं. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी है, लेकिन कुछ असामाजिक लोग जो कि लगातार पूरे देश में हंगामा और आगजनी कर रहे हैं, जिन्हें हनुमान जी सद्बुद्धि दें. उनकी बुद्धि शुद्धि हो इसी के लिए हमारे द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ (recitation of hanuman chalisa) कराया गया है.

किया जा रहा है हनुमान चालीसा का पाठ
इसे भी पढ़ेंः जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामले में अब तक 304 उपद्रवी गिरफ्तार, इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने बताया कि धर्म रक्षा संघ की ओर से हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया है. उन्होंंने बताया कि उद्देश्य हमारा सीधा-सीधा यह है कि जो हमारे देश में इस समय वातावरण बना हुआ है, जो तत्व हमारे देश के वातावरण को खराब करना चाहते हैं, छिन्न-भिन्न करना चाहते हैं उन तत्वों से हनुमान जी महाराज रक्षा करें, देश की रक्षा करें. हमारे प्रधानमंत्री मोदी (prime minister modi) और सीएम योगी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की ओर अग्रसर हो इसी भावना को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया है.
धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर आप बहन नूपुर की बात करते हैं तो हमारे देश में एक प्राचीन परंपरा चली आ रही है. नूपुर शर्मा ने जो कुछ भी कहा है, जैसा भी कहा है पार्टी ने भी अपनी तरफ से उनका निष्कासन किया और इसके साथ में केस भी चल रहा है, उसकी रिपोर्ट हो चुकी है. अगर संविधान को मानने वाले लोग इंतजार करें कि नूपुर ने सही कहा या गलत कहा यह तो कोर्ट में तय होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details