मथुरा: हरियाली तीज के पर्व पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि बांके बिहारी की कृपा से प्रदेश में 2022 में भारतीय जनता पार्टी 300 सीटें जीतेगी. पहली बार हरियाली तीज के मौके पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
भारतीय जनता पार्टी 2022 में 300 सीटें जीतेगी: केशव प्रसाद मौर्य - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को मथुरा में वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. मंदिर परिसर में डिप्टी सीएम ने पूजा अर्चना करने के बाद ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा पहली बार हरियाली तीज के मौके पर मैं बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचा हूं. काफी अच्छा लग रहा है. बताया जाता है कि हरियाली तीज पर बांके बिहारी बिहारी जी चबूतरे पर सोने चांदी के हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं. मन में अभिलाषा थी की हरियाली तीज पर बिहारी जी के दर्शन कर सकूं. आज ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
मायावती के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा बसपा जो सम्मेलन करा रही हैं. ये सभी सम्मेलन फ्लॉप साबित हो रहे हैं. धार्मिक स्थल पर राजनीतिक जवाब नहीं देना चाहूंगा लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि प्रदेश में बिहारी जी के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटें जीतेगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बांके बिहारी मंदिर से दर्शन करने के बाद महावन के गुरु शरणानंद महाराज गोकुल रमणरेती आश्रम के लिए रवाना हो गए. महाराज जी का आशीर्वाद लेने के बाद डिप्टी सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे.