मथुरा: यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak in Mathura) रविवार को धर्म नगरी मथुरा पहुंचे. उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Mathura Banke Bihari Temple) में पूजा-अर्चना कर लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान डिप्टी सीएम पूरी तरह भक्ति भाव में डूबे नजर आए.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak in Mathura) ने कहा कि बांके बिहारी के चरणों में आया हूं. उन्होंने मंदिर में पूरे देश और उत्तर प्रदेश के लोगों की खुशहाली की प्रार्थना की है. बांके बिहारी मंदिर (Mathura Banke Bihari Temple) पूरी दुनिया में लोगों को सुख समृद्धि वैभव प्रदान करता है. वहीं, बांके बिहारी मंदिर हादसे पर पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि अब वह आ गए हैं तो सारी सुविधाएं भी हो जाएंगी.
मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पढें-सीएम योगी के सख्त तेवर, लेवाना अग्निकांड में 19 अधिकारियों पर कार्रवाई, 15 निलंबित
मथुरा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak in Mathura) ने कहा कि बिहारी जी के चरणों में दंडवत प्रणाम करके उन्होंने यूपी के विकास और प्रदेश के लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है. बांके बिहारी मंदिर (Mathura Banke Bihari Temple) में दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने सभी व्यवस्थापकों का उन्हें मंदिर में दर्शन कराने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि मथुरा में केंद्र और प्रदेश सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. उनका निरीक्षण किया है. बांके बिहारी मंदिर हादसे पर उन्होंने कहा कि अब सब ठीक हो जाएगी.
पढें-जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा का मेरठ दौरा, दुष्यंत स्मृति सम्मान समारोह में होंगे शामिल