मथुरा: शहर के सदर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल घनश्याम ने देर रात हाईवे थाने की पुलिस बैरक में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. एटा जनपद निवासी मृतक सिपाही तेरह साल से सदर थाना में तैनात था.
मथुरा: थाना परिसर में सिपाही ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
09:18 April 28
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सदर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
हाईवे थाने की पुलिस बैरक में पचास वर्षीय हेड कांस्टेबल घनश्याम ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, अभी सिपाही के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: लॉकडाउन का सदुपयोग कर छात्रा ने गौरैया के लिए बनाए घोंसले
मृतक सिपाही के बेटे राहुल ने बताया पुलिस के अधिकारियों ने देर रात सूचना दी कि आपके पिताजी की हालत गंभीर है, आप तुरंत मथुरा आ जाएं. यहां आकर देखा तो पिताजी की मौत हो चुकी थी. उनका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था और न ही परिवार में किसी तरह का विवाद था.
सदर थाने में तैनात 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल घनश्याम ने हाईवे थाने की पुलिस बैरक में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी