उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - मथुरा जिला अस्पताल अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव

मथुरा जिले के महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद अस्पताल के सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया जा रहा है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 181 मामले सामने आ चुके हैं.

mathura news
जिला अस्पताल अधीक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 17, 2020, 2:35 PM IST

मथुरा:महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. चिकित्सा अधीक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल में कार्यरत करीब 36 स्वास्थ्य कर्मचारियों के सैंपल लिए हैं. वहीं जिला चिकित्सालय के अधीक्षक को उपचार के लिए भेज दिया गया है. जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की है. इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 181 हो गई है.

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद ही जिला अस्पताल के सीएमएस को संक्रमण हुआ है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया बुधवार को जिला अस्पताल अधीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों के सैंपल टेस्ट कराए जा रहे हैं. जनपद में कुल 181 मरीज कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे, लेकिन 91 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अपने घर जा चुके हैं, जिले में अभी कोरोना के 90 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details