मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव विजऊ के रहने वाले राजकुमार अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा थे. इसी दौरान रास्ते में एक परिचित के मिलने पर वह खड़े होकर उससे बात करने लगे. इसी बीच राजकुमार का भांजा पवन शराब के नशे में आया और राजकुमार से और शराब लाने के लिए पैसे मांगने लगा. जब राजकुमार ने पैसे देने से मना कर दिया तो पवन ने गाली देने शुरू कर दिया.
मथुरा: भांजे ने मामा को पीट-पीटकर किया घायल - मथुरा समाचार
यूपी के मथुरा में सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजऊ गांव में शराब के पैसे न देने पर भांजे ने मामा को पीट-पीटकर घायल कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
भांजे ने मामा को पीट-पीटकर किया घायल
पवन ने लोहे की सरिया से पीट-पीटकर मामा राजकुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराकर घायल राजकुमार को अस्पताल में भर्ती करा दिया और राजकुमार की तहरीर पर घटना की जांच शुरू कर दी.