मथुरा:कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना का आयोजन कर किया गया. वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश गान, जंगल गीत, डंबल योग, कृष्णा गीत एवं ब्रज की होली इन कार्यक्रमों पर अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को देख वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिए आए सभी अतिथि और परिजनों ने खूब तालियां बजाई.
कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पट पर माल्यार्पण कर किया गया. इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां लोगों को जागरूक कर रहीं थी. विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार बच्चों द्वारा प्रस्तुतियों की तैयारी लगभग एक माह पूर्व से की गई थी. बच्चों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियों का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को दूर करना है.