उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मथुरा पहुंचे भूपेश बघेल - मथुरा समाचार हिंदी में

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन किये. वो यहां मथुरा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान में शामिल होने पहुंचे थे.

cm bhupesh baghel in vrindavan  वृंदावन में सीएम भूपेश बघेल  वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर  बांके बिहारी मंदिर भूपेश बघेल  मथुरा में सीएम भूपेश बघेल  cm bhupesh baghel in mathura  banke bihari temple in vrindavan  मथुरा विधानसभा सीट  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  up assembly election 2022  मथुरा समाचार हिंदी में  mathura news in hindi
cm bhupesh baghel in vrindavan

By

Published : Jan 18, 2022, 3:42 PM IST

मथुरा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को मथुरा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर के समर्थन में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए और यहां कांग्रेस प्रत्याशी के लिए ठाकुर जी से जीत का आशीर्वाद मांगा.

जानकारी देते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मथुरा में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करके मुझे बहुत अच्छा लगा. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद मथुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर के समर्थन में जनसंपर्क भी किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की.

ये भी पढ़ें- यूपी की खुशहाली के लिए करेंगे काम, देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री : अखिलेश यादव


मीडिया से रूबरू हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. प्रियंका गांधी ने जिस तरह सड़क पर उतर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम किए हैं. उसके बाद जनता बदलाव चाहती है. निश्चित ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सत्य की हमेशा जीत होती है. असत्य पराजित होता है. भारतीय जनता पार्टी से लोग त्रस्त हैं. उत्तर प्रदेश में लोग बदलाव चाहते हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा मौजूदा सरकार को प्रदेश में बेरोजगारी, बहन बेटियों की सुरक्षा कि चिंता नहीं है. सरकार अपने घमंड में चूर है. निश्चित ही प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा. जनता सरकार को उखाड़ फेंकेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details