मथुरा: कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा की पार्टी ने चुनावों में जो संकल्प पत्र जारी किया है, उन सभी बातों को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है. यही प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा कि वे अभी तक हर जिम्मेदारी पर खरा उतरे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और हाई कमान ने उन्हें फिर से जिम्मेदारी सौंपी है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बंद पड़ी छाता शुगर मिल जल्द ही शुरू की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री स्वयं कह चुके हैं. गन्ना किसानों को बकाया भुगतान के लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में एक भी गन्ना बचा रहेगा तब तक शुगर मिल चलती रहेंगी.
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी इसे भी पढ़ेंःअपर मुख्य सचिव ने गन्ना शोध परिषद के कामकाज की समीक्षा की, कही ये बात
उन्होंने कहा कि मंत्री एक क्षेत्र का नहीं, पूरे प्रदेश का होता है. प्रदेश में जो भी विकास के कार्य हैं, उनको पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां सड़कों और कॉलेजों की कमी है, उसको पूरा किया जाएगा. वैसे मेरे क्षेत्र में हर गांव सड़क से जुड़ा है. हर घर में बिजली है. चार-चार यूनिवर्सिटी है, लेकिन फिर भी जो कार्य होने हैं वह तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि जहां कम्युनिकेशन गैप होता है वहां संवादहीनता होती है. वहां समस्याएं जन्म लेती है और बढ़ती है. आपसी वार्तालाप से प्रत्येक समस्या का समाधान किया जा सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप