उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मर्डर के आरोप में फरार चल रहे आरोपी की निर्मम हत्या, आंखें निकालकर नहर में फेंका शव - up crime news

मथुरा में मर्डर के आरोप में फरार चल रहे आरोपी की निर्मम तरीके से हत्या कर आंखें निकालकर शव को नहर में फेंक दिया गया. परिजनों ने इस हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

etv bharat
हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी की निर्मम हत्या

By

Published : May 26, 2022, 6:10 PM IST

मथुरा:जनपद मथुरा की रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाद गांव के रहने वाले (32) लक्ष्मण की आंखें निकाल कर हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया गया. परिजनों के अनुसार पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसकी हत्या का आरोप लक्ष्मण के ऊपर लगा था. इसके चलते लक्ष्मण पुलिस के भय से था. परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने ही लक्ष्मण की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल जनपद मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाद गांव के रहने वाले (32) लक्ष्मण का सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कराहरी गांव के पास गंग नहर में क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा हुआ मिला. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी. परिजनों के अनुसार 14 अक्टूबर 2021 को गांव के ही रहने वाले लोहरे सूखा, जगदीश आदि के भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसकी हत्या का आरोप लक्ष्मण पर लगा था .

मृतक का भाई हत्या की जानकारी देते हुए
इसे भी पढ़े-चोरी में नाकाम रहने पर बदमाशों ने की पुजारी की हत्या !

उसके बाद से ही पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लक्ष्मण फरार था. आज अचानक से परिजनों को पुलिस का फोन आया और पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण का शव गंग नहर में पड़ा हुआ मिला है. परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश मानते हुए पड़ोसियों ने ही लक्ष्मण की हत्या कर उसकी आंखें निकाल कर शव को नहर में फेंक दिया है. परिजनों ने बताया कि काफी समय से पड़ोसी लोगों के साथ उनकी रंजिश चल रही है. कई लोगों की रंजिश के चलते हत्या भी हो चुकी है. कुछ लोगों की उनके परिवार से हत्या हुई है तो कुछ लोगों की हमारे परिवार से.

परिजनों ने दी जानकारी

परिजन गिरधारी ने बताया कि पड़ोसी व्यक्ति की हत्या के आरोप में लक्ष्मण के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस लक्ष्मण को गिरफ्तार ना कर ले इसलिए घटना के बाद से ही लक्ष्मण फरार था. आखिरी बार 21 मई को लक्ष्मण से फोन पर बात हुई थी जिसके बाद लक्ष्मण से संपर्क टूट गया. काफी प्रयास के बाद भी लक्ष्मण से संपर्क नहीं हो पाया. पुलिस ने सूचना दी कि लक्ष्मण का शव नहर में पड़ा हुआ है. लक्ष्मण के शरीर पर काफी गहरी चोट के निशान थे और उसकी आंखें गायब थी. पड़ोसी लोगों ने ही पुरानी रंजिश के चलते लक्ष्मण की आंखें निकाल कर उसकी निर्मम हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details