मथुरा:जनपद के कस्बा राया में शादी के 2 दिन बाद ही गहने और नकदी लेकर एक दूल्हन नौ दो ग्यारह हो गयी. कस्बा राया में रहने वाले शिवम की शादी 8 सितंबर को हुई थी. शादी के दो दिन बाद ही शिवम की पत्नी बड़ी ही चालाकी से गहने और कैश लेकर फरार हो गयी. काफी खोजने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. वहीं शादी कराने वाला बिचौलिया भी नदारद है. धोखाधड़ी का अहसास होने पर अब शिवम ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
शादी के 2 दिन बाद ही गहने और नकदी लेकर चंपत हुई दुल्हन - up news in hindi
मथुरा में एक युवक को बिचौलिये और लुटेरी दूल्हन ने मिलकर चूना लगा दिया. शादी के दो दिन बाद ही जेवरात और कैश लेकर ये दूल्हन फरार हो गयी. अब युवक अपनी दूल्हन और बिचौलिये की तलाश में भटक रहा है..
bride-escapes-with-jewelry-and-cash-in-mathura-after-2-days-of-marriage
ये भी पढ़ें- शहर पहुंचा तेंदुआ, सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में दिखने के बाद तेज हुई कॉम्बिंग
पीड़ित शिवम ने बताया कि परशुराम कॉलोनी में रहने वाले महावीर ने उससे शादी कराने के लिए 60 हजार रुपए थे. उन्होंने मेरी शादी 8 सितंबर को कराई थी और दो दिन बाद ही मेरी पत्नी घर से गहने और पैसे लेकर गायब हो गई. अब महावीर में चंपत हो गया है. शिवम को अब अहसास हो गया है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई.