उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जॉब के लिए इंटरव्यू देने गए युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

मथुरा के भूतेश्वर रेलवे के ट्रैक पर एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला है. युवक मुरैना के रहने वाला है. युवक घर से जॉब के लिए इंटरव्यू देने के लिए निकला था. परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं.

etv bharat
युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

By

Published : Jun 23, 2022, 6:56 PM IST

मथुरा: जिले के भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है. युवक की पहचान मुरैना निवासी के रूप में हुई है. मृतक युवक बुधवार को सुबह घर से जॉब इंटरव्यू देने के लिए ग्वालियर जाने के लिए कह कर निकला था. मृतक युवक के परिजनों ने युवक की अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देता मृतक का भाई जय सिंह
दरअसल भिंड मुरैना का रहने वाला 25 वर्षीय नरोत्तम भास्कर बुधवार सुबह लगभग 11:00 बजे मुरैना से ग्वालियर नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए घर से कहकर निकला था. परिजनों का कहना है कि दोपहर के 4:00 बजे युवक ने अपने बड़े भाई प्रदीप भास्कर के पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज किया. जिसमें लिखा था कि उसका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया गया है और उसकी जान खतरे में है. लेकिन, प्रदीप काम में बिजी होने के कारण व्हाट्सएप मैसेज नहीं पढ़ पाया. शाम के लगभग 7:00 बजे जीआरपी मथुरा द्वारा नरोत्तम के परिजनों को सूचना दी गई कि नरोत्तम का शव मथुरा के भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. इसके बाद आनन-फानन में परिजन मथुरा पहुंचे. यहां परिजनों ने युवक के अपहरण और उसके बाद हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की.यह भी पढ़ें:मथुरा : रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

मृतक के भाई जय सिंह ने बताया कि नरोत्तम ग्वालियर में इंटरव्यू देने के लिए गया था. चार बजे के करीब मेरे पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसमें लिखा था कि मेरा अपहरण हो गया है. मेरी जान के खतरा है. लेकिन काम में बिजी होने के कारण वह मैसेज नहीं पढ़ पाया. देर शाम जीआरपी मथुरा से सूचना आई कि भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के नजदीक नरोत्तम का शव पड़ा हुआ है. जय सिंह कहा कि नरोत्तम का किसी ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और हादसा दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details