उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

रेलवे की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित पकड़े गए तीन मुन्नाभाई - मथुरा रेलवे की परीक्षा में ब्लूटूथ

मथुरा के छाता थाना क्षेत्र में स्थित संस्कृति विश्वविद्यालय में गुरुवार को आरआरसी रेलवे रिक्रूटमेंट सेल लेवल 1 की परीक्षा में 3 परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़े गए.

Etv Bharat
रेलवे की परीक्षा में पकड़े गए तीन युवक

By

Published : Sep 17, 2022, 8:58 AM IST

मथुरा:जनपद में रेलवे की परीक्षा में ब्लूटूथ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ तीन युवकों को शुक्रवार को पकड़ा गया. पकड़े गए युवकों के अनुसार इन्हें डिवाइस से सारे उत्तर मिलने वाले थे. इसके लिए 1 लाख रुपये युवकों से लिए गए थे. तीनों युवकों को पुलिस को सौंपकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

छाता थाना क्षेत्र में स्थित संस्कृति विश्वविद्यालय में गुरुवार को आरआरसी रेलवे रिक्रूटमेंट सेल लेवल 1 की परीक्षा तीन पालियों में थी. तीसरी पाली में हो रही परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा था. चेकिंग के दौरान 3 परीक्षार्थी ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़े गए. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को भी इस मामले में सूचना दी गई. पकड़े गए युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इसे भी पढ़े-रेलवे की परीक्षा में सेंधमारी कर रहे 4 सॉल्वरों को पुलिस ने दबोचा

केंद्र प्रशासक ने तीनों आरोपी युवकों के विरुद्ध थाना छाता में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र अधिकारी छाता गौरव त्रिपाठी के अनुसार विश्वविद्यालय में परीक्षा के लिए प्रवेश के दौरान 3 परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया है. आरोपी युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-रिश्वत मांगने के आरोप में लोकोमोटिव वर्कशॉप के सीनियर सिविल इंजीनियर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details