मथुरा:जनपद में शनिवार को नारी निकेतन में उस समय जंग का मैदान बन गया, जब संवासिनियों के दो गुट कहासुनी के बाद आमने-सामने आ गयी, जिसके बाद दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दो संवासिनियों ने एक दूसरे के हाथ चवा डाले. सूचना मिलते ही नारी निकेतन में आला अधिकारी पहुंचे. इसके बाद घायल संवासिनियों पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण करने के लिए जिला अस्पताल लाया गया. फिलहाल किन कारणों से दो गुटों में झड़प हुई इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली रंगीला बेगम संवासिनी काफी सालों से नारी निकेतन में रह रही है, जिसकी किसी बात को लेकर अन्य संवासिनी से कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया. दोनों में मारपीट शुरू हो गई. दोनों में मारपीट होते देख संवासिनियों के दो गुट आमने-सामने आ गए. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई.
इसे भी पढ़ेंःनारी निकेतन में महिला का नहीं हुआ था गर्भपात, जांच में सुनाई दी बच्चे की धड़कन