उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: स्वतंत्र देव सिंह ने गायों के लिए किया आधुनिक टीन-शेड का शुभारंभ, सपा पर साधा निशाना

बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्रीपाद गौशाला में आयोजित निकुंज उत्सव में गायों के लिए अति आधुनिक टीन-शेड का फीता काटकर शुभारंभ किया. प्रदेश अध्यक्ष ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा अखिलेश यादव पहले अपने खानदान को देखें तब प्रधानमंत्री मोदी जी और योगी का रास्ता रोकें.

etv bharat
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे वृंदावन.

By

Published : Jan 1, 2020, 3:18 PM IST

मथुरा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्रीपाद गौशाला में आयोजित निकुंज उत्सव में गायों के लिए आधुनिक टीन-शेड का फीता काटकर शुभारंभ किया. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग जनता को गुमराह कर देश में दंगे फसाद करा रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे वृंदावन.

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देगा. किसी की नागरिकता नहीं छीनेगा.

अपने खानदान को देखें अखिलेश
प्रदेश अध्यक्ष ने स्वतंत्र देव सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव पहले अपने खानदान को देखें, तब प्रधानमंत्री मोदी जी और योगी का रास्ता रोकें. एक भाई आजमगढ़ से चुनाव लड़ता है, तो दूसरा कन्नौज से और एक भाई बदायूं से चुनाव लड़ता है तो तीसरा फिरोजाबाद से बाकी सब यादवों का क्या करेंगे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में धूमधाम से मनाया जा रहा नए साल का जश्न, भारी पुलिस बल तैनात

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में हिंदू, मुसलमान अखिलेश यादव का साथ नहीं देंगे. 70 साल तक कांग्रेस ने देश को लूटा है. नागरिकता संशोधन कानून किसी के विरोध में नहीं है. जो हिंदू देशों में प्रताड़ित किए जा रहे हैं यह कानून उनको नागरिकता देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details