मथुरा:वृंदावन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ के कारण 2 श्रद्धालुओं की मौत के बाद रविवार देर शाम गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की. मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी. प्रयास किए जा रहे हैं कि, इतना विशाल कॉरिडोर बने की भारी संख्या में श्रद्धालु आसानी से मंदिर के दर्शन कर पाए. उन्होंने कहा कि अभी तक के इतिहास में इस जन्माष्टमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस बार यहां आए हैं.
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि, मुझे सूचना मिली थी उसी समय से मै जिला प्रशासन के साथ संपर्क में था. लगातार घटनाक्रम के संबंध में प्रशासन से मेरा संपर्क होता रहा. प्रशासन ने भी सारी जानकारी मुझे दी थी. मेरे द्वारा उन्हें निर्देश दिए जा रहे थे. मैंने पुलिस अधिकारियों से इस बारे में बात भी की है. साथ ही मामले को समझा भी है. हालांकि मुझे जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी थी. वह समय-समय पर मुझसे संपर्क स्थापित करते रहे.
बांके बिहारी मंदिर की घटना पर कैबिनेट मंत्री ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई - बांके बिहारी मंदिर में लापरवाही
बांके बिहारी मंदिर की घटना पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि, मंदिर में श्रद्धालु आने के बाद मोटरसाइकिल का आना मुश्किल होता है. एंबुलेंस तो दूर की बात है. जिस समय यह घटना हुई उस समय भी लगभग 10 क्षेत्र अधिकारी, अनेक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर पुलिसकर्मी व्यवस्थाओं में लगे हुए थे.
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, मामले में जिस किसी की भी लापरवाही हो इस संबंध में भी कार्रवाई होगी. बिहारी जी के आंगन की क्षमता लगभग 800 श्रद्धालुओं की है. आंगन की छमता 5000 होना चाहिए.
यह भी पढ़े-गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी बोले, 2024 में नहीं खिलेगा कमल