मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत की. मीडिया से रूबरू हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सस्ती बिजली देने की बात कह रहे हैं. जब वो सरकार में होते हैं, तो जनता को महंगी बिजली देते हैं और सरकार से बाहर होने पर सस्ती बिजली देने की बात कहते हैं. समाजवादी पार्टी के लोग हम पर आरोप लगाने से पहले आत्म चिंतन करें और अपने गिरेबान में झांक कर देखें.
जानकारी देते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में लोगों को महंगी बिजली मिलती थी. केवल चुनिंदा जिलों को ही बिजली ठीक से मिलती थी. ये वो जिले थे, जहां से उनके कद्दावर नेता जीतकर आते थे. उन्हीं चार जिलों को बिजली मिलती थी. बाकी के जिलों के साथ भेदभाव किया जाता था.
हमारी सरकार ने समान रूप से सभी 75 जिलों को बिजली देने का काम किया है. हमने 18 घंटे गांवों को, 20 घंटे तहसीलों को और 24 घंटे जिला मुख्यालयों को बिजली दी है. हमारा जो उपभोक्ता है, वही हमारा वीआईपी है. समाजवादी पार्टी सरकार का जो उपभोक्ता थे, वो उनके घर के लोग थे.
मथुरा में कार्यक्रम में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए 4 जिले ही वीआईपी थे, लेकिन हमारे लिए सभी 75 जिले वीआईपी हैं. समाजवादी पार्टी सरकार ने हर साल बिजली के दामों में वृद्धि की थी. पांच साल में उन्होंने बिजली की दरों में 61 फीसदी बढ़ोतरी की थी. पिछले तीन साल से हमने एक पैसा भी बिजली की दरों में नहीं बढ़ाया है. बल्कि हमने बिजली आपूर्ति के घंटे बढ़ाए हैं और आपूर्ति में वृद्धि की है.सपा सरकार की तुलना में हम लोगों ने आपूर्ति में 54% वृद्धि की है. आने वाले समय में 24 घंटे बिजली लोगों को मिले, उसके लिए हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट घोटाले पर संजय सिंह ने साधा निशाना, कहा- चंपत राय का चहेता सुल्तान अंसारी ही गवाह
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिजली एक मूलभूत आवश्यकता है. हमारी सरकार से पहले बिजली राजनीतिक मुद्दा हुआ करती थी. हमारी सरकार आते ही बिजली पर कोई राजनीति नहीं कर सकता है. समाजवादी पार्टी के लोग हम पर आरोप लगाने से पहले आत्म चिंतन करें, अपने गिरेबान में झांक कर देखें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप