उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के समीप गैर सनातनी ढांचे को चुनौती देगी अखिल भारत हिंदू महासभा - उत्तर प्रदेश समाचार

अखिल भारत हिंदू महासभा का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन धर्म नगरी वृंदावन में हुआ. इस अधिवेशन में हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब आदि के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया.

akhil-bharat-hindu-mahasabha-will-challenge-non-sanatani-structure-near-shri-krishna-janmabhoomi-in-mathura
akhil-bharat-hindu-mahasabha-will-challenge-non-sanatani-structure-near-shri-krishna-janmabhoomi-in-mathura

By

Published : Sep 17, 2021, 6:06 AM IST

मथुरा: मथुरा मार्ग स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में गुरुवार को अधिवेशन के समापन सत्र में महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों व संत शामिल हुए. इसमें गोरक्षा, गो उद्योग, गो कृषि आदि के माध्यम से जलवायु परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग रोकथाम एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को उचित सम्मान आदि प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के समीप बनाए गए गैर सनातनी ढांचे को महासभा 6 दिसंबर को चुनौती देगी.

जानकारी देती अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा राजश्री चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज पर चर्चा हुई. सिर्फ गौ माता की रक्षा करके और गौ उद्योग अग्निहोत्र कैसे हम लोग निवारण कर सकते हैं. इसके बारे में चर्चा की गई. इसमें 6 प्रस्ताव पास हुए. पहला हमारा जो गोवंश है, उसकी हत्या करना प्रतिबंधित कर दिया जाए और भारतीय देसी नस्ल की जो गाय हैं. पूरे विश्व स्तर में उनकी हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया जाए. गोवंश की भी हत्या नहीं होनी चाहिए.गोवंश में जिसकी हाइली मेडिसिनल देसी नस्ल है. उनकी हत्या पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. दूसरा गौ उद्योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल एंप्लॉयमेंट पॉलिसी के रूप से इसको लिया जाए. तीसरा है अग्निहोत्र. कोविड-19 के समय में हम सभी को पता है ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला. कौन वीआईपी है और कौन आम जनता है. कोविड-19 ने इस पर विचार नहीं किया, जिसको कोविड-19 ने पकड़ लिया तो उसकी ऑक्सीजन के अभाव से मृत्यु हो गई. अग्निहोत्र के माध्यम से ओजोन लेयर में क्षति हो रही है. इसको रोक दिया जाएगा इसलिए अग्निहोत्र को भी इंटरनेशनल पॉलिसी में लिया जाए. वायुमंडल में जो प्रदूषण है और जो ओजोन लेयर में क्षति हो रही है उसको बचाना है.

ये भी पढ़े- पीएम मोदी के बर्थडे पर आज लगेंगे मेगा कैंप, यूपी की आधी आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज


उन्होंने बताया कि आज आतंकवाद फैल चुका है. आतंकवादी अब सरकार भी बनाने लगे हैं तो यह फंडिंग कहां से आ रही है. हम सभी को पता है कि कोविड-19 के बाद सभी की आर्थिक स्थिति खराब हो गई. यह एक सिस्टम से आ रहा है. इस सिस्टम का नाम है हलाल सर्टिफाइड बिजनेस, इसके विरोध में हमने चर्चा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details