मथुरा: आतिशबाजी की दुकानों को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा आतिशबाजी की दुकानों पर जाकर गहनता से उनके लाइसेंसों की जांच की जा रही है. बिना लाइसेंस और बिना सुरक्षा उपकरण के कोई दुकान पाए जाने पर प्रशासन द्वारा दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
- छाता कस्बे में लगी आतिशबाजी की दुकानों का प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया.
- निरीक्षण करने पहुंचे एलआईयू विभाग से सब इंस्पेक्टर एमएस चौहान ने सभी दुकानदारों का निरीक्षण किया.
- इस दौरान सभी दुकानदारों के लाइसेंस चेक किए गए और सभी को सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए.
- साथ ही उन्हें बताया गया कि सुरक्षा के सारे उपकरण लगाकर ही दुकान चलाएं.
- इस दौरान उन्होंने दुकान के पास मिट्टी, आग बुझाने के छोटे सिलेंडर और पानी रखने के निर्देश दिए.
- दीपावली के त्योहार पर छोटे बच्चों को बड़ी सावधानी से आतिशबाजी चलाने के लिए अपील की गई.