उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: आतिशबाजी की दुकानों को लेकर प्रशासन सतर्क, एलआईयू विभाग ने निरीक्षण - licensed checks of fireworks shops

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिवाली के मद्देनजर एलआईयू विभाग ने सभी आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया. एलआईयू विभाग ने पटाखों की दुकानों के लाइसेंस चेक किए गए, साथ ही कमी पाए जाने पर उन्हें जल्द ही दुरुस्त करने के निर्देश दिये.

आतिशबाजी की दुकानों को लेकर प्रशासन सतर्क.

By

Published : Oct 27, 2019, 2:45 PM IST

मथुरा: आतिशबाजी की दुकानों को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा आतिशबाजी की दुकानों पर जाकर गहनता से उनके लाइसेंसों की जांच की जा रही है. बिना लाइसेंस और बिना सुरक्षा उपकरण के कोई दुकान पाए जाने पर प्रशासन द्वारा दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते एलआईयू सब इंस्पेक्टर.
  • छाता कस्बे में लगी आतिशबाजी की दुकानों का प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया.
  • निरीक्षण करने पहुंचे एलआईयू विभाग से सब इंस्पेक्टर एमएस चौहान ने सभी दुकानदारों का निरीक्षण किया.
  • इस दौरान सभी दुकानदारों के लाइसेंस चेक किए गए और सभी को सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए.
  • साथ ही उन्हें बताया गया कि सुरक्षा के सारे उपकरण लगाकर ही दुकान चलाएं.
  • इस दौरान उन्होंने दुकान के पास मिट्टी, आग बुझाने के छोटे सिलेंडर और पानी रखने के निर्देश दिए.
  • दीपावली के त्योहार पर छोटे बच्चों को बड़ी सावधानी से आतिशबाजी चलाने के लिए अपील की गई.

इसे भी पढे़ें- कोलकाता के आगे निजामाबाद की मूर्तियों ने तोड़ा दम, बाजार में फीकी पड़ी ब्लैक पॉटरी

यहां लगी दुकानों में मानक पूरे हैं. प्रत्येक दुकान पर आग बुझाने के छोटे सिलेंडर, पानी और बालू रखी है. साथ ही सभी दुकानों के लाइसेंस चेक किया जा रहे हैं, जिनमें कमी पाई जाएगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-एम.एस. चौहान, एलआईयू सब इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details