मथुरा: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार की देर शाम गोवर्धन गिरिराज भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान गिरिराज मंदिर में एक महिला उपमुख्यमंत्री के पास पहुंची और रो-रोकर कहने लगी कि आखिर पढ़े-लिखे लोगों के लिए रोजगार क्यों नहीं है? मेरे तीन बच्चे हैं, मैं इन्हें अच्छी परवरिश देना चाहती हूं. लेकिन, रोजगार ना होने के चलते मुझे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मैं प्राइवेट नौकरी करती हूं, जिसमें मुझे कुछ ही पैसा मिल पाता है और काम अधिक करना पड़ता है. उपमुख्यमंत्री ने महिला को आश्वस्त किया कि वह नौकरी के लिए फॉर्म भरे. उसकी पूरी सहायता की जाएगी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला:गुरुवार देर शाम मथुरा नगरी पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सामने उस वक्त असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, जब एक महिला डिप्टी सीएम के सामने दानघाटी मंदिर मैं दर्शन करते वक्त रो-रोकर अपनी परेशानी बताने लगी. महिला कहने लगी कि मैं M.A, B.A और यूपीटेट (UPTET) पास कर चुकी हूं. लेकिन, हमें नौकरी क्यों नहीं मिल रही है. हमारे लिए अपने बच्चे पालना मुश्किल हो रहा है. मैं कई बार नौकरी के लिए आवेदन कर चुकी हूं. लेकिन, हम जैसे लोगों को कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलती. हमें मजबूरन प्राइवेट नौकरीयां करनी पड़ती हैं. हमारे पास पैसों का अभाव है. बच्चों की पढ़ाई भी काफी महंगी है. इतने कम पैसों में हम परिवार को पालें या बच्चों को पढ़ाएं?
डिप्टी सीएम की पत्नी ने महिला को दिया आश्वासन:महिला को डिप्टी सीएम के सामने रोता देख डिप्टी सीएम की पत्नी ने महिला को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी नौकरी जरूर लगेगी और डिप्टी सीएम की पत्नी ने अपना नंबर देते हुए कहा कि यदि कभी भी कोई परेशानी हो तो इस नंबर पर फोन कर लेना.