उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विद्युत विभाग की लापरवाही, करंट लगने से वृद्ध झुलसा - मथुरा सुरीर खायरा गांव

यूपी के मथुरा में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. एक टूटे विद्युत पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया.

मथुरा में करंट की चपेट में आया वृद्ध.
मथुरा में करंट की चपेट में आया वृद्ध.

By

Published : Jun 17, 2021, 6:28 PM IST

मथुरा: जिले में एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. जिले के सुरीर क्षेत्र के गांव खायरा में विद्युत पोल टूटने से वहां से गुजर रहा एक 65 वर्षीय वृद्ध करंट की चपेट में आ गया. वृद्ध 50 फीसदी तक गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में परिजनों ने वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, परिजनों ने आरोपी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, सुरीर के गांव खायरा के रहने वाले 65 वर्षीय रामकिशन देर शाम घर से खेत के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में 33 हजार की विद्युत लाइन का एक खंभा टूटा हुआ पड़ा हुआ था, जिसमें करंट दौड़ रहा था. इसी दौरान रामकिशन करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. चीख-पुकार सुनकर आस-पास के खेतों पर काम कर रहे लोगों ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद वृद्ध को अस्पताल ले जाया गया. 50 फीसदी जलने के कारण रामकिशन की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी देते हुए सुनील कुमार ने बताया कि देर शाम मेरे पिता घर से खेत के लिए जंगल के रास्ते से जा रहे थे. विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत खंभा टूटा हुआ पड़ा हुआ था. विद्युत विभाग ने उस खंभे की काफी घंटों तक सुध नहीं ली, उसमें करंट आ रहा था. 33 हजार की लाइन थी. मेरे पिता वहां से गुजर रहे थे, तभी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details