मथुरा में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 6 मरीजों की मौत - मथुरा कोरोना मरीज मौत
मथुरा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जनपद में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं जिले में कोरोना के कुल 433 मामले सामने आ चुके हैं. मृतकों की संख्या 18 पहुंच गई है.
मथुरा:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सभी मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में कराया जा रहा था. वहीं जिले में पिछले चौबीस घंटे में छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. इस प्रकार जनपद में मृतकों की कुल संख्या 18 हो गई है.
जनपद में पिछले दस दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दो सौ से ऊपर पहुंच चुका है. वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 433 पहुंची है, तो वहीं मृतकों की संख्या 18 है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 238 है. साथ ही एक्टिव केस 177, कहीं न कहीं इसमें अधिकारियों की लापरवाही के चलते मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है क्योंकि बाजार खुलने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित होती है इस ओर अधिकारी गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे.
वृंदावन L1 अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया पिछले चौबीस घंटे में छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. मृतकों की संख्या 18 हो चुकी है. सभी मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा था. इन सबके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.