उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

AAP : अग्निपथ योजना के विरोध में यूथ विंग और छात्र विंग मांगेगी भीख

By

Published : Jul 2, 2022, 7:23 PM IST

उत्तर प्रदेश में यूथ विंग और छात्र विंग भिक्षा मांगकर चेक और ड्राॅफ्ट के माध्यम से मोदी सरकार को 420 रुपये भेजकर अपना सांकेतिक विरोध दर्ज कराएगी. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को गोमती नगर के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस के दौरान इसकी घोषणा की.

सांसद संजय सिंह
सांसद संजय सिंह

लखनऊ : आम आदमी पार्टी (AAP) रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन करेगी. उत्तर प्रदेश में यूथ विंग और छात्र विंग भिक्षा मांगकर चेक और ड्राॅफ्ट के माध्यम से मोदी सरकार को 420 रुपये भेजकर अपना सांकेतिक विरोध दर्ज कराएगी.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को गोमती नगर के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस के दौरान इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि छात्र और यूथ विंग के नेतृत्व में यह कार्यक्रम होगा. छात्र ईकाई के अध्यक्ष वंशराज दुबे और यूथ विंग के अध्यक्ष पंकज आवाना के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलेगा. प्रेस कांफ्रेंस में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, आशुतोष सेंगर और बृज कुमारी मौजूद रहे.

यह सवाल उठाये : सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारत माता की रक्षा सवालों के घेरे में है. अग्निपथ योजना में हर साल 35 हजार जवान भारतीय सेना में कम होंगे. एक तरफ 33 हजार जवान कम होंगे और दूसरी तरफ हमारा दुश्मन देश चीन अपनी सेना में साढे़ चार लाख भर्तियां प्रति वर्ष कर रहा है. संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी को उदयपुर घटना पर घेरा. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कौन है? इसका खुलासा होना चाहिये. ये किससे जुड़े हैं, इसका खुलासा करना जरूरी है. भारतीय जनता पार्टी इस मामले में खामोश क्यों है? इस साजिश का खुलासा पूरे देश के सामने होना चाहिये.

बैंकों में जमा पैसा लूट रही भाजपा : संजय सिंह ने कहा कि देश में बहुत बड़ा घोटाला हुआ. जिसके लिए चारों ओर खामोशी और सन्नाटा है. ईडी भारतीय जनता पार्टी की कठपुतली बन गई है. वो देश भर में विपक्ष के किसी नेता का भी सपना आ जाए तो उस पर छापा मार देती है. डीएचएफएल नाम की हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड संस्था ने 34 हजार करोड़ का हिन्दुस्तान का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला किया. उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा से ₹1959 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया से ₹4750 करोड़, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से ₹1170 करोड़, कैनरा बैंक से ₹5650 करोड़, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से ₹1034 करोड़, फेडरल बैंक से ₹300 करोड़, एचडीएफसी से ₹350 करोड़, आईडीबीआई से ₹1806 करोड़, इंडियन बैंक से ₹2150 करोड़, एसबीआई से ₹9898 करोड़, यूको बैंक से ₹500 करोड़, यूनियन बैंक से ₹6662 करोड़ जो कुल मिलाकर करीब ₹42000 करोड़ का घोटाला है.

ये भी पढ़ें : LU में 5 साल से नहीं हुए कर्मचारी परिषद के चुनाव, अध्यक्ष बोले- 2022 में कराने की है तैयारी

संजय सिंह ने कहा कि इस तरह 42 हजार करोड़ रुपये का घोटाला अलग-अलग बैंक से किया गया है. बैंकों में मजदूर, किसान, कर्मचारी, छोटे व्यापारी का पैसा जमा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी हमारा आपका पैसा खाली करवा रही है. डीएचएफएल ने भारतीय जनता पार्टी को 27 करोड़ रुपये चंदा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details