उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सांसद संजय सिंह का योगी सरकार पर हमला, कहा- दोषियों को बचाने में लगा है पूरा सिस्टम - up news in hindi

लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद लखनऊ पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरा सिस्टम दोषियों को बचाने में लगा हुआ है.

yogi-govt-trying-to-save-accused-of-lakhimpur-case-says-aap-leader-sanjay-singh
yogi-govt-trying-to-save-accused-of-lakhimpur-case-says-aap-leader-sanjay-singh

By

Published : Oct 7, 2021, 6:33 PM IST

लखनऊ: लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ित परिवारों से मिलकर लखनऊ लौटे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह गुरुवार को योगी सरकार पर जमकर बरसे. वो पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी मौजूद थे.

जानकारी देते AAP सांसद संजय सिंह
सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाया कि आरोपी के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज हो चुका है. अगर कोई आम आदमी होता तो अभी तक पुलिस उसे सलाखों के पीछे भेज चुकी होती हैं लेकिन यहां तो पूरा सिस्टम ही आरोपी को बचाने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अपने पद पर बैठे हैं, तब तक इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच संभव ही नहीं है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को तत्काल पद से हटाया जाए और उनके आरोपी बेटे की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग की. सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर जाना चाहते थे. योगी सरकार ने पूरा सिस्टम लगाकर 56 घंटे तक उन्हें सीतापुर में ही रोके रखा. उन्होंने बताया कि वह बुधवार को तीनों पीड़ित परिवारों से मिलकर आए हैं. सरकार भले ही सब कुछ ठीक कर देने का दावा कर रही हो लेकिन तीनों परिवार सिर्फ यही चाहते हैं कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांड: CCTV में बेजान शरीर को ले जाते दिखे आरोपी पुलिसकर्मी


सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रदेश सरकार को समय नहीं मिल पाया. वह लखनऊ में जश्न मनाने में व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि सरकार के पास तो राजकीय हेलीकॉप्टर भी है. वह चाहते तो 15 मिनट में लखीमपुर खीरी पहुंच सकते हैं, लेकिन उन्होंने इतनी जहमत भी नहीं उठाई. वो लखनऊ में बैठकर सब कुछ ठीक होने के दावे करते रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी इसको लेकर सवाल खड़े किए. सांसद ने बताया कि वह शुक्रवार को बहराइच में भी पीड़ित किसानों से मिलने जाएंगे. उन्होंने साफ किया है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह पीड़ित किसानों के साथ है. जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, आम आदमी पार्टी पीछे नहीं हटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details