लखनऊ:यूपी की योगी सरकार ने गांव के विकास के साथ गांव की बेटियों की शादी कराने को लेकर भी एक बड़ी योजना तैयार की है. इस योजना के अंतर्गत यूपी की सभी ग्राम पंचायतों में व्यवस्थित तरीके से क्लब (बरात घर) बनाए जाएंगे. इन क्लबों में गांव की बेटियों की शादी कराई जाएगी और साथ ही अन्य तरह के आयोजन कराए जाने की सुविधा देने का सरकार ने फैसला किया है.
ग्राम्य विकास विभाग (Rural Development Department) स्तर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर यह प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में क्लब यानी बारात घर बनाए जाएंगे. गांव में अभी तक प्राथमिक विद्यालयों में शादी समारोह जैसे आयोजन होते रहे है. स्कूलों की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं होती है. कई बार गांव के स्कूलों में शादी समारोह होने के कारण स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित होती थी. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री ने अपने ग्राम्य विकास विभाग के स्तर पर यह प्रस्ताव तैयार कराया है. इससे अब यूपी की 58000 ग्राम पंचायतों में क्लब बनाए जाएंगे. जहां पर शादी समारोह जैसे आयोजन व्यवस्थित तरीके से कराए जाएंगे.