उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में हलचल, 13 IAS अफसरों का तबादला - senior ias officers in lucknow

योगी सरकार ने मंगलवार को कई सीनियर आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया. कई जिलों में बड़े आईएएस अफसरों की तैनाती की गई है.

Etv Bharat
13 IAS अफसरों का तबादला

By

Published : Aug 24, 2022, 7:38 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर से जबरदस्त हलचल हुई है. शासन ने 13 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों (Senior IAS officers transferred) को इधर से उधर कर दिया है. जिस में कई महत्वपूर्ण अधिकारी हैं. हाल ही में बुलंदशहर विकास प्राधिकरण (Bulandshahr Development Authority) से हटाकर प्रतीक्षारत की गई. आईएएस ऑफिसर को भी पोस्टिंग दे दी गई है. इसके अलावा कई जिलों में बड़े अफसरों को नई तैनाती मिल गई है. ब्यूरोक्रेसी में ऐसी ही हलचल होती रहेगी.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 21 आईएएस अफसरों का तबादला

बुलंदशहर के उपाध्यक्ष पद से हटाई गई दीक्षा को श्रम विभाग में सचिव बनाया गया है. श्रम विभाग श्रम विभाग से भूतल खनिकर्म विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव रहे जगदीश को हाल ही में विवादों में घिरने वाले मेडिकल सप्लाई विभाग में तैनात किया गया है. अजय कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है चर्चित गौर को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. शैलेश कुमार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. जुनेद अहमद को मुख्य विकास अधिकारी झांसी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ी हलचल, कई आईएएस अफसर इधर से उधर

जैन को मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद बनाया गया है. आलोक कुमार को सचिव लोक सेवा आयोग बनाया गया है. गुंजन द्विवेदी को मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर बनाया गया है. जैन को मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकरनगर बनाया गया है. शिवपाल सिंह को पहले सचिव लोक सेवा आयोग बनाया गया था, मगर उनका तबादला निरस्त करते हुए उन्हें यथावत रखा गया है.

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ: परिवहन निगम के MD ने 13 अफसरों का किया तबादला, दो जीएम को अतिरिक्त कार्यभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details