लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर से जबरदस्त हलचल हुई है. शासन ने 13 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों (Senior IAS officers transferred) को इधर से उधर कर दिया है. जिस में कई महत्वपूर्ण अधिकारी हैं. हाल ही में बुलंदशहर विकास प्राधिकरण (Bulandshahr Development Authority) से हटाकर प्रतीक्षारत की गई. आईएएस ऑफिसर को भी पोस्टिंग दे दी गई है. इसके अलावा कई जिलों में बड़े अफसरों को नई तैनाती मिल गई है. ब्यूरोक्रेसी में ऐसी ही हलचल होती रहेगी.
इसे भी पढ़ें:यूपी में 21 आईएएस अफसरों का तबादला
बुलंदशहर के उपाध्यक्ष पद से हटाई गई दीक्षा को श्रम विभाग में सचिव बनाया गया है. श्रम विभाग श्रम विभाग से भूतल खनिकर्म विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव रहे जगदीश को हाल ही में विवादों में घिरने वाले मेडिकल सप्लाई विभाग में तैनात किया गया है. अजय कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है चर्चित गौर को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. शैलेश कुमार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. जुनेद अहमद को मुख्य विकास अधिकारी झांसी बनाया गया है.