लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद योगी-2 के शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) की तैयारियों को लेकर गहन मंथन चल रहा है. इस शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ों की संख्या में साधु-संतों के अलावा योग गुरु रामदेव भी आएंगे. इस समारोह के आयोजन को लेकर भाजपा नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जा रहीं हैं.
अहम जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को दी गई है. वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती सहित अन्य बड़े नेताओं को फोन पर निमंत्रण देंगे.
इसके अतिरिक्त निमंत्रण पत्र उनको उनके आवास पर पार्टी की ओर से भेजा जाएगा. इसी तरह से अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग वर्गों के लोगों को बुलाने की जिम्मेदारी दी गई है. प्रत्येक विधायक को यह जिम्मा दिया गया है कि वह 300 से 500 लोगों को लेकर शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 65,000 लोगों की मौजूदगी होगी. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने जबरदस्त इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं. भाजपा की ओर से अलग-अलग पदाधिकारियों को निमंत्रण संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए सबसे ज्यादा सम्मान साधु-संतों को दिया जा रहा है.