उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आएंगे यूपी CM योगी, पैतृक गांव पंचूर भी जाएंगे - Chief Minister Yogi Adityanath'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ परिसंपत्ति बंटवारे के तहत अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को सौंपेंगे. वहीं, नए बने उत्तर प्रदेश के होटल का अनावरण भी करेंगे.

etv bharat
CM योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 27, 2022, 7:29 PM IST

देहरादून : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह हरिद्वार और विधानसभा यम्केश्वर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ आगामी 3 मई को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे.

CM योगी आदित्यनाथ

इस दौरान 3 मई को हरिद्वार में यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति बंटवारे के तहत अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को सौंपेंगे. वहीं, नए बने उत्तर प्रदेश के होटल का अनावरण भी करेंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ 4 मई को अपने गृह क्षेत्र यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में बनाई गई अपने गुरु वैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.

पढ़ें:छह विभागों को यूपी में एक करोड़ से ज्यादा रोजगार देने की जिम्मेदारी, ये है तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि वह अपने गांव भी जा सकते हैं. हालांकि, अभी उनके गांव जाने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.

यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे का यह मसला उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने वाले दिन से ही बना हुआ है. दरअसल, राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 के तहत जब उत्तराखंड की स्थापना हुई थी, 75 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश ने अपने पास रखा था जबकि 25 फ़ीसदी उत्तराखंड को दिया था. जैसे-जैसे नवगठित राज्य में प्रगति होनी शुरू हुई, जरूरतें बढ़ने लगीं और हिस्से की आवाज भी उठने लगी. अधिनियम के तहत उत्तराखंड की नदियों, तालाबों, जलाशयों पर उत्तर प्रदेश सरकार का अधिकार था जिसका उत्तराखंड सरकार को काफी खामियाजा उठाना पड़ रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details