लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (3rd ground breaking ceremony) में शुभारम्भ की गयी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग और मदद प्रदान की जाए. सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव अपने सेक्टर से जुड़ी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें और निवेशकों के साथ सतत संवाद बनाए रखें.
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के पश्चात की जा रही कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस आयोजन में 80,224 करोड़ रुपये के निवेश की. 1406 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया. इन परियोजनाओं से लगभग 5 लाख प्रत्यक्ष और लगभग 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा. औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की दृष्टि से यह परियोजनाएं अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इनके क्रियान्वयन की स्थिति की नियमित मॉनिटरिंग की जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर का बनाने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है. इसके लिए जहां एक ओर बजट का आकार बढ़ाते हुए व्यापक स्तर पर विकास और कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर निवेश को प्रोत्साहित करके प्रदेश के औद्योगिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःप्रयागराज हिंसा: मास्टर माइंड जावेद पंप का दो मंजिला मकान जमींदोज
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूंजी निवेश के लिए उत्तर प्रदेश एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है. वर्तमान सरकार ने विगत 5 सालों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्य का लाभ नए निवेशकों को आकर्षित करने और पूंजी निवेश लाने में निश्चित रूप से मिलेगा. उन्होंने पूंजी निवेश और 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए अल्पकालिक के साथ ही दीर्घकालिक रणनीति बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.