लखनऊ: राष्ट्रमण्डल खेलों में भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से एक के बाद दो ट्वीट किए. उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी इस जीत पर गर्व है.
कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीएम योगी ने बधाई दी. मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा,"#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाने वाले श्री संकेत सरगर को हार्दिक बधाई!. आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि असंख्य खेल प्रतिभाओं को प्रेरित करेगी. कामना है कि आपकी सफलता की यात्रा अविराम जारी रहे, आपका भविष्य स्वर्णिम हो.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पदक मिले, तो योगी आदित्यनाथ भी हुए गदगद - India getting medal in Commonwealth Games
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पदक मिलेने पर सीएम योगी आदित्यानथ ने खुशी जताते हुए ट्वीट कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई (Congratulations to the medal winners) दी.
योगी आदित्यनाथ
वहीं, उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि '#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर मां भारती का मान बढ़ाने वाले श्री पी. गुरुराजा को हार्दिक बधाई. आपकी इस जीत पर गर्व है. आपका भविष्य उज्ज्वल हो, आप ऐसे ही सफलता की नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते रहें, यही कामना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप