लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी से बड़ी खबर है. यमुना एक्सप्रेस-वे के CEO डॉ. अरुण वीर सिंह का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. सरकार ने एक साल का सेवा विस्तार किया है.
गौरतलब है कि योगी सरकार ने 1000 एकड़ में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा की थी. योजना के मुताबिक 780 एकड़ भूभाग स्टूडियो स्थापित करने और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा. वहीं बची हुई भूमि व्यावसायिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराई जानी है. इस परियोजना को कार्य रूप देने में डॉ. अरुण वीर सिंह ने अहम भूमिका निभाई है. यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह के कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. उनका कार्यकाल 14 जुलाई को खत्म हो गया था.