लखनऊ : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब हो गई है. ऐसे में मरीजों की मुफ्त जांचें नहीं हो पा रहीं हैं. उन्हें भुगतान कर प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर से जांच करानी पड़ रही है.
सिविल अस्पताल में सुबह मरीजों की भीड़ रही. वहीं, एक्सरे मशीन ठप रही. सबसे ज्यादा दिक्कत हड्डी व टीबी एंड चेस्ट रोग विभाग में आने वाले मरीजों को झेलनी पड़ी. यहां रोजाना 200 से अधिक मरीजों के एक्सरे हो रहे थे. मरीज सोमवार को जांच के लिए भटकते रहे. सदर निवासी मनीष को पैर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया. परिवारीजन मरीज को लेकर ओपीडी में पहुंचे. यहां डॉक्टर ने एक्सरे जांच लिखी. रेडियोलॉजी विभाग पहुंचने पर मशीन के खराब होने की जानकारी मिली. इसके बाद प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर से जांच करानी पड़ी. इसी तरह हजरतगंज निवासी अमित को भी प्राइवेट सेंटर से जांच करानी पड़ी. अमित को चेस्ट में दिक्कत थी.