उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में हुई दरिंदगी पर महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट, DGP मुख्यालय ने दिये ये निर्देश

हमीरपुर में हुई दरिंदगी पर महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं.एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि, हमीरपुर एसपी को इस मामले में तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं. ववीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम

By

Published : Aug 19, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 1:57 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हैवानियत भरी वारदात का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा है कि, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की जा रही है. उन्होंने कहा कि, युवती के साथ हैवानियत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हमीरपुर के सिटी फॉरेस्ट में एक युवक के साथ गयी छात्रा के साथ 6 से अधिक युवकों ने हैवानियत की हदें पार कर दी हैं. यही नहीं इस घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया. दरअसल, एक छात्रा युवक के साथ सिटी फॉरेस्ट गई थी, तभी आस-पास में रहने वाले युवक मौके पर पहुंच गए. युवकों ने कपड़े फाड़कर छात्रा को निर्वस्त्र कर दिया औैर उसके साथ दरिंदगी की.

जानकारी देते हमीरपुर पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल
डीजीपी मुख्यालय ने सख्त कार्रवाई करने के दिये निर्देशएडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि, घटना की जानकारी मिलते ही हमीरपुर एसपी को इस मामले में तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, हमीरपुर पुलिस के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान गौरा देवी के रहने वाले 42 साल के कन्हैया शर्मा, 18 साल के प्रीतम शर्मा, 17 साल के सलीम (काल्पनिक नाम), कमल निषाद और एक अन्य नाबालिग के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़े-एक और मासूम हुई दरिंदगी का शिकार, आरोपी हिरासत में

महिला आयोग ने एसपी से की रिपोर्ट तलब

घटना की गंभीरता को देखते हुए यूपी राज्य महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है. आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा है कि, एसपी हमीरपुर से इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है.


ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Aug 19, 2022, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details