लखनऊ:राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों ने महिला को रॉड से पीटकर मार (Woman murdered in Lucknow) डाला. घर में मौजूद अन्य परिजनों ने अपने आपको कमरे में कैद कर बचाया. पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है.
लखनऊ में रॉड मारकर महिला की हत्या, आरोपी फरार - lucknow krishna nagar police station
08:56 October 11
लखनऊ में घर में घुसे बदमाशों ने रॉड मारकर महिला की हत्या (Woman murdered in Lucknow) कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के भोला खेड़ा इलाके में स्थित घर में घुसकर बदमाशों ने महिला को रॉड मारकर मौत (Woman murdered by hitting rod in Lucknow) के घाट उतार दिया. यह घटना सोमवार की है. वहीं, घर के अन्य सदस्यों ने अपने आपको कमरे में कैद कर लिया, जिससे उनकी जान बच गई. फिलहाल, हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की.
पढ़ें-बलरामपुर में बाढ़ से तबाही, पानी की तेज धार में बहे चार लोग
कृष्ण नगर थाना क्षेत्र (lucknow krishna nagar police station) के भोला खेड़ा चौकी के पास रहने वाले सौजन सरन अपने परिवार के साथ रहते हैं. सोमवार रात करीब तीन बजे छत के सहारे कुछ बदमाश उनके घर में घुस आए. बदमाशों ने सौजन सरन के परिवार पर हमला कर दिया. तभी सभी लोगों ने कमरे में जाकर दरबाजा बंद कर लिया. लेकिन, सौजन सरन की बुआ बाहर ही रह गई. बदमाशों ने रॉड से पीटा उससे महिला की मौत हो गई. परिजनों के शोर मचाने पर बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए.
पढ़ें-झांसी में दंपति ने पहले पी शराब, फिर झगड़े के बाद कर दी पत्नी की हत्या