उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: कोरोना टेस्ट लाइन में लगी गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म - डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां गर्भवती महिला को कोविड-19 टेस्ट के लिए लाइन में लगा दिया गया और लाइन में ही गर्भवती महिला ने एक शिशु को जन्म दिया.

lucknow news
राम मनोहर लोहिया संस्थान

By

Published : Jul 6, 2020, 5:40 PM IST

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बड़ी लापरवाही सामने आई है. सोमवार को इमरजेंसी में पहुंची गर्भवती महिला को कोविड-19 के टेस्टिंग के लिए लाइन में भेज दिया गया. लंबी लाइन के चलते महिला ने वहीं पर बच्चे को जन्म दे दिया. आनन-फानन में संस्थान ने बच्चे और मां को लेबर रूम में ले जाकर बाकी प्रक्रियाएं पूरी की.

राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एक बार दोबारा अव्यवस्था उजागर हुई है. सोमवार की सुबह संस्थान में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की इमरजेंसी में गर्भवती महिला प्रसव के लिए आई थी. यहां पर महिला को पहले कोविड-19 की टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया. इमरजेंसी में कोरोना सैंपल लेने के बजाय महिला को ही सैंपल की टेस्टिंग के लिए लाइन में लगने के लिए बोल दिया गया. यहां पर लाइन में लगने के बाद महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई और लाइन में ही गर्भवती महिला ने एक शिशु को जन्म दे दिया.

कोरोना सैंपल टेस्टिंग की लाइन में महिला के प्रसव होते ही मौके पर हड़कंप मच गया. ऐसी स्थिति देखकर आनन-फानन में संस्थान के आला अधिकारियों और हेल्थ केयर वर्कर्स ने महिला और शिशु को लेबर रूम में ले जाकर आगे की प्रक्रिया पूरी की.

मामले पर संस्थान के प्रवक्ता ने कहा है कि यह मामला लापरवाही का है, जिसमें हम कार्रवाई करेंगे. इमरजेंसी में महिला को लाइन में लगाने के बजाय वहीं पर सैंपल ले लिया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. हालांकि प्रसव के बाद प्रसूता और नवजात दोनों ही स्वस्थ हैं, लेकिन इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही उस वक्त ड्यूटी पर जो भी डॉक्टर और कर्मचारी थे उन्हें ड्यूटी ऑफ कर दिया गया है. जल्द से जल्द इस पूरे मामले की कार्रवाई पूरी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details