लखनऊ:शनिवार कोराजधानी स्थित मिशनरी अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगा. परिजनों के मुताबिक महिला मरीज के ऑपरेशन के वक्त स्टंट डालने में लापरवाही हुई. हालत गम्भीर होने पर मरीज को पीजीआई शिफ्ट कराया गया. वहां पर महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डीएम और सीएमओ से इस मामले की शिकायत की. लखनऊ में महिला की मौत के मामले में अधिकारियों से कार्रवाई की मांगी की.
हरदोई निवासी सुमन देवी को पेट में दर्द शुरू हुआ, तो पति अशोक कुमार उनको निराला नगर के मिशनरी अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टर ने देखकर सिटी स्कैन समेत खून की दूसरी जांचें कराई गईं. जांच रिपोर्ट में डॉक्टर ने मरीज के पेट में छह एमएम की सामान्य गांठ बताई. ऑपरेशन कर गांठ को निकालने की सलाह दी. ईसीआरपी विधि से ऑपरेशन हुआ. इसके बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- जानिए अब्दुल्ला आजम के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारने के सवाल पर क्या बोलीं अनुप्रिया पटेल