लखनऊ:निगोहा थाना क्षेत्र के मीरखनगर गांव में तालाब में भैंस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इससे गुस्साएं शख्स ने महिलाओं को उसी तालाब में डुबो-डुबोकर (woman beat by drowning her in water in lucknow) पीटा.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (lucknow assault woman) हो रहा है. वीडियो में दो शख्स दो महिलाओं को पीटते नजर आ रहे हैं. महिलाओं की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह घटना 4 सितंबर की बताई जा रही है.
पढ़ें-मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना में डूबे 2 युवक, पेट्रोल के इंतजार में बैठे रहे गोताखोर