उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में दबंगों ने महिलाओं को पानी में डुबो-डुबोकर पीटा, जानें वजह - लखनऊ में महिला को तालाब में डुबोकर पीटा

लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के मीरखनगर गांव में तालाब में भैंस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इससे गुस्साएं शख्स ने महिलाओं को उसी तालाब में डुबो-डुबोकर (woman beat by drowning her in water in lucknow) पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (lucknow assault woman) हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 6, 2022, 7:53 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 8:02 AM IST

लखनऊ:निगोहा थाना क्षेत्र के मीरखनगर गांव में तालाब में भैंस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इससे गुस्साएं शख्स ने महिलाओं को उसी तालाब में डुबो-डुबोकर (woman beat by drowning her in water in lucknow) पीटा.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (lucknow assault woman) हो रहा है. वीडियो में दो शख्स दो महिलाओं को पीटते नजर आ रहे हैं. महिलाओं की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह घटना 4 सितंबर की बताई जा रही है.

महिलाओं को पीटने का वीडियो

पढ़ें-मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना में डूबे 2 युवक, पेट्रोल के इंतजार में बैठे रहे गोताखोर

मीरखनगर गांव निवासी रोमादेवी पत्नी संजय कश्यप का गांव में ही सिंघाड़े का तालाब है. गांव के अमित की भैंस सिंघाड़े के तालाब में चली गई. इसका रोमादेवी ने विरोध किया तो अमित अपने भाइयों के साथ मिलकर महिला को तालाब में डुबो-डुबोकर (lucknow assault woman video viral) पीटने लगा. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

नोट: इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ें-कानपुर में गंगा नहाने गए 6 लोग डूबे, 4 के शव बरामद

Last Updated : Oct 6, 2022, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details