लखनऊ : बीबीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नहर में पति से नाराज महिला ने छलांग लगा दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला की जान बचाई. जिसके बाद महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि महिला खतरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक, घर से नाराज होकर निकली एक महिला ने करीब 12 बजे इंदिरा नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे मौके पर भीड़ इकट्ठा होने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाही सतीश और अर्जुन पहुंच गये. महिला को बचाने के लिये एक सिपाही नहर में कूद गया.
दोनों सिपाहियों की मशक्कत के बाद महिला को नहर से निकाला गया. जिसके बाद महिला को गोमती नगर स्थित लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला से पूछताछ कर घटना की सूचना परिजनों को दी गई. महिला मटियारी गांव निवासी बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : जेल अधीक्षक ने केजीएमयू अधीक्षक पर लगाया गंभीर आरोप, सीबीआई की विशेष अदालत ने मांगी रिपोर्ट
प्रभारी निरीक्षक थाना बीबीडी ने बताया कि महिला पारिवारिक लड़ाई को लेकर पति से नाराज होकर घर से चली गई थी. जिसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी. महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला खतरे से बाहर है. वहीं दोनों सिपाहियों अर्जुन और सतीश को पुरस्कार स्वरूप धनराशि ₹5000 देने की घोषणा की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप