लखनऊ: पूर्वांचल में बड़े ब्राह्मण नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार सपा में शामिल हो गया. ऐसे में सत्ता के गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या पूर्वांचल सहित अन्य जगहों पर हरिशंकर तिवारी के सहारे समाजवादी पार्टी अपना वोट बैंक बढ़ाकर सत्ता की कुर्सी पर काबिज हो पाएगी.
भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर ब्राह्मणों की उपेक्षा, उत्पीड़न का आरोप विपक्षी दल लगा रहे हैं. ऐसे में ब्राह्मण समाज को जोड़ने में समाजवादी पार्टी की हरि शंकर तिवारी कितनी मदद कर पाएंगे. इस पर सबकी नजर है. तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी ने सपा में शामिल होने के बाद भाजपा पर हमला बोला और ब्राह्मण समाज को सपा से जोड़ने का संकल्प भी लिया.
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न भाजपा सरकार में जमकर हुआ है और वो ब्राह्मण समाज को जगाने के लिए प्रदेश भर में कार्यक्रम करके लोगों को एकजुट करने का काम करेंगे और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे. उन्होंने भाजपा सरकार पर ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों की हत्या का आरोप भी लगाया.