लखनऊ: भारतीय सेना में तैनात सैनिक ने पुलिस पर उसके साथ हुई लूट की घटना पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. सैनिक शिकायत लेकर सोमवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा था. उसका आरोप है कि वो बहन की शादी में शामिल होने घर आया था जहां उसके साथ कुछ दबंगों ने मारपीट कर लूट की. लेकिन पुलिस ने स्थानीय विधायक के दबाव में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
औरैया जिले के बिधूना निवासी अभय सेंगर ने बताया कि वो बीते 18 मार्च को अपनी बहन की शादी में शामिल होने घर आया था. जिस गेस्ट हाउस में उसकी बहन की शादी थी वहीं उसके एक दिन पहले एक अन्य शादी का कार्यक्रम था. जहां किसी बात को लेकर फौजी का गेस्ट हाउस में उपस्थित कुछ लोगों से विवाद हो गया. पीड़ित फौजी ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके ढाई लाख रुपये लूट लिए गए. पीड़ित ने बताया कि थाने में लूट की एफआईआर न दर्ज कर दोनों पक्षों के ऊपर 151 की कार्रवाई कर दी गई. यही नहीं फौजी ने विधायक पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वो आरोपियों के पक्ष में थाने पर दबाव डाल रही हैं.
औरैया पुलिस से परेशान होकर CM आवास पहुंचा सैनिक! - गेस्ट हाउस
औरैया जिले के बिधूना निवासी अभय सेंगर ने बताया कि वो बीते 18 मार्च को अपनी बहन की शादी में शामिल होने घर आया था. जिस गेस्ट हाउस में उसकी बहन की शादी थी वहीं उसके एक दिन पहले एक अन्य शादी का कार्यक्रम था.
ये भी पढ़ें : जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा डुप्लीकेट सलमान खान, अब कर दी ऐसी हरकत
वहीं विधुना सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित सैनिक अभय सेंगर की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था. यही नहीं विवेचना के दौरान मारपीट करने वालों के खिलाफ धारा 325 की बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि अभी तक लूट की घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है. सीओ ने बताया कि सैनिक की पुलिस के द्वारा मदद की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप