बरेली: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने 19 जून को इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन का एलान किया है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर वह नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करेंगे. साथ ही उन्होंने अपील की है कि बिना नारेबाजी और बिना शोर शराबे के दुरूद शरीफ पढ़ते हुए पहुंचे.
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की है. जिसको लेकर मुसलमानों में जबरदस्त नाराजगी और गुस्सा है. गुस्से का इजहार करने के लिये जगह-जगह लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अफसोस की बात यह है कि अभी तक नूपुर शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हम मांग करते हैं कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए.