सहारनपुर : पूरे भारत में सभी मंदिरों का उद्धार किया जा रहा है. इसी के साथ महाशक्ति मां शाकुंभरी देवी मंदिर का भी विकास होना जरूरी है ताकि मां के भक्तों को सहूलियत मिल सके. यह बातें महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने कहीं.
गुरूवार को जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी दर्शन करने के लिए मां शाकुंभरी देवी के दरबार आये. उसके बाद उन्होंने बेहट के गांधी चौक में वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा नेता संजीव कुमार कर्णवाल उर्फ बॉबी के यहां प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मां भगवती का दरबार मां वैष्णो देवी के बाद सबसे बड़ा दरबार है. मां भगवती का वर्णन ग्रंथों और पुराणों में भी मिलता है. उन्होंने कहा कि मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के बाद वह अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं.
उन्होंने कहा कि मां शाकुंभरी देवी मंदिर को और भव्य बनाने की जरूरत है. यहां सुविधा अधिक हो ताकि मां के भक्तों को अधिक सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश में चहुमुखी विकास करा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर बहुत मशहूर हो गया है. उन्होंने कहा कि माफियाओं और गुंडाराज करने वालों पर मुख्यमंत्री का बुलडोजर बराबर चल रहा है. देश के हिंदू और मुसलमानों को एक दूसरे के साथ मिलकर रहने की जरूरत है ताकि देश का विकास हो सके.