उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: तेज बारिश के कारण कॉलोनी में घुसा पानी - heavy rainfall in lucknow

लखनऊ जिले में शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण सरोजिनी नगर स्थित एक कॉलोनी में बारिश का पानी घुस गया. दरअसल, सीवर की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस गया और घरों में रखा सारा सामान बारिश के पानी के कारण खराब हो गया.

lucknow news
बारिश के कारण कॉलोनी में घुसा पानी

By

Published : Jun 1, 2020, 7:19 AM IST

लखनऊ:राजधानी में शनिवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात मिली, लेकिन कुछ घरों में बारिश का पानी भर जाने से लोगों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई. मामला राजधानी के सरोजिनी नगर स्थित एक कॉलोनी का है, जहां पर सीवर की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस गया और घरों में रखा सारा सामान बारिश के पानी के कारण खराब हो गया.

राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा लोक कॉलोनी वासियों का कहना है कि बिल्डर ने फ्लैट की बिक्री करने के बाद उस पर ध्यान नहीं दिया. यहां का जो लोकल प्रशासन है, उसने भी ध्यान नहीं दिया. यह कॉलोनी पिनवट ग्राम सभा में आती है.

यहां के प्रधान लोगों की कॉलोनी पर कोई ध्यान नहीं देते हैं, जिसके कारण यहां के लोगों का जीवन नरकीय बना हुआ है. बारिश का पानी निकलने की व्यवस्था न होने के कारण हर बारिश में पानी घरों में भर जाता है. कई तरह की संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका भी बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details