उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने ली धर्म संसद में भड़काऊ बयान देने की जिम्मेदारी, कहा- जेल जाने के लिए तैयार - जितेंद्र नारायण त्यागी धर्म संसद

यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बुधवार को धर्म संसद में भड़काऊ बयान देने की जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा कि इसका दोषी उनको माना जाए और हरिद्वार की जेल के दरवाजे उनके लिए खोल दिए जाएं.

hate speech in dharm sansad
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी वसीम रिजवी

By

Published : Jan 12, 2022, 3:53 PM IST

लखनऊ:धर्म संसद में भड़काऊ और विवादित बयानों से देश में हुए हंगामे के बीच जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने भड़काऊ बयानों की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है. त्यागी ने कहा कि इसका दोषी हमें माना जाए और हरिद्वार के जेल के दरवाजे मेरे लिए खोल दिए जाएं. मैं हरिद्वार जा रहा हूं और मुझे गिरफ्तार करके मुसलमानों को सम्मानित किया जाए.

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने कहा कि पाकिस्तान को खुश करने के लिए धर्म संसद में मौजूद संतों के ऊपर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. त्यागी ने कहा की धर्म संसद क्या हो गई, पाकिस्तान के लिए आफत हो गई. उन्होंने कहा कि एक नहीं, अब हजारों धर्म संसद होंगी. संतो का अपमान किया जा रहा है. कोई संत दोषी नहीं है. अगर किसी को संत की बात में अपराध दिखाई दे रहा है, तो उसका जिम्मेदार मैं हूं.

उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें दोषी माना जाए. मैं हरिद्वार जा रहा हूं. वहां की जेल के दरवाजे मेरे लिए खोल दिए जाएं. पुष्कर सिंह धामी को यूपी के सीएम से कुछ सीख लेनी चाहिए. उनको सीखना चाहिए कि प्रदेश कैसे चलाया जाता है और सनातन धर्म की रक्षा कैसे की जाती है.

ये भी पढ़ें- माला, मंच और माइक से दूर अब मोबाइल की 'पहुंच' में चुनाव, जानें डिजिटल कैंपेनिंग की रणनीति

उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक धर्म संसद हुई थी. इसमें मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे बयान दिए गए थे. हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया था. इस धर्म संसद में एक वक्ता ने कहा था कि धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को हथियार उठाने की जरूरत है. किसी भी हालत में देश में मुस्लिम प्रधानमंत्री न बने. मुस्लिम आबादी बढ़ने पर रोक लगानी होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details