लखनऊ:धर्म संसद में भड़काऊ और विवादित बयानों से देश में हुए हंगामे के बीच जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने भड़काऊ बयानों की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है. त्यागी ने कहा कि इसका दोषी हमें माना जाए और हरिद्वार के जेल के दरवाजे मेरे लिए खोल दिए जाएं. मैं हरिद्वार जा रहा हूं और मुझे गिरफ्तार करके मुसलमानों को सम्मानित किया जाए.
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने कहा कि पाकिस्तान को खुश करने के लिए धर्म संसद में मौजूद संतों के ऊपर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. त्यागी ने कहा की धर्म संसद क्या हो गई, पाकिस्तान के लिए आफत हो गई. उन्होंने कहा कि एक नहीं, अब हजारों धर्म संसद होंगी. संतो का अपमान किया जा रहा है. कोई संत दोषी नहीं है. अगर किसी को संत की बात में अपराध दिखाई दे रहा है, तो उसका जिम्मेदार मैं हूं.
उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें दोषी माना जाए. मैं हरिद्वार जा रहा हूं. वहां की जेल के दरवाजे मेरे लिए खोल दिए जाएं. पुष्कर सिंह धामी को यूपी के सीएम से कुछ सीख लेनी चाहिए. उनको सीखना चाहिए कि प्रदेश कैसे चलाया जाता है और सनातन धर्म की रक्षा कैसे की जाती है.