हरिद्वार:जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi) (पूर्व नाम वसीम रिजवी) (Wasim Rizvi ) ने हरिद्वार जिला कारागार में अपनी जान को खतरा बताया है. ताजा वीडियो जारी कर त्यागी ने कहा कि उनकी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं है और वह फिदायीन हमले में मारे जा सकते हैं. त्यागी ने यह भी बताया कि वह दो सितंबर को हरिद्वार की जिला कारागार में सरेंडर करेंगे.
हरिद्वार (Haridwar) के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद के दौरान कथित अमर्यादित भाषणों का प्रयोग करने वाले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बताया है कि जब वह जिला कारागार रोशनाबाद में बंद थे तो ज्वालापुर के कुछ असामाजिक तत्व जेल में आकर उनकी गर्दन काटना चाहते थे. हालांकि, जेल की सख्ती की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.