उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

12 लाख की बाइक से लगा रहे थे रेस, पुलिस ने कर दिया सीज - bike race

बीते दिनों महंगी कार से रेस लगाने व उत्पात मचाने वाले युवकों को पुलिस ने जेल भेजा था. इसके बाद शुक्रवार को बिना नंबर की हार्ले डेविडसन से रेस लगाने पर पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया है.

12 लाख की बाइक
12 लाख की बाइक

By

Published : May 20, 2022, 5:21 PM IST

लखनऊ: राजधानी में महंगी गाड़ियों से रेस लगाने वाले रईसजादों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. बीते दिनों महंगी कार से रेस लगाने व उत्पात मचाने वाले युवकों को पुलिस ने जेल भेजा था. इसके बाद शुक्रवार को बिना नंबर की हार्ले डेविडसन से रेस लगाने पर पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया है.

राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना अंतर्गत पाॅश इलाके 1090 चौराहे पर महंगी बाइक हार्ले डेविडसन से दो युवक रेस लगा रहे थे. बिना नंबर की बाइक से रेस लगाने पर मौके पर मौजूद उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बाइक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.

ये भी पढ़ें : केजीएमयू में डॉक्टरों की लगेगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस, मोतियाबिंद का नई तकनीक से होगा ऑपरेशन

बीते दिनों इसी इलाके में सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला निकलने के दौरान 10 युवकों ने गाड़ियों को बीच सड़क पर खड़ी कर जमकर उत्पात मचाया था. इस पर पुलिस ने गाड़ियों को सीज कर युवकों को गिरफ्तार किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details