उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ट्रेनों में यात्रियों को सीट मिलने में आ रहा है पसीना, बढ़ती जा रही वेटिंग लिस्ट - मुंबई रूट की ट्रेनों में वेटिंग

अगर आप मुंबई और दिल्ली के लिए ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो काफी पहले ही अपनी सीट रिजर्व करा लें. अगर यात्रा की अवधि के करीब आने पर टिकट बुक कराएंगे तो कंफर्म टिकट किसी भी कीमत पर नहीं पा पाएंगे, क्योंकि दिल्ली और मुंबई रूट की ट्रेनों में वेटिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 25, 2022, 9:08 PM IST

लखनऊ : अगर आप मुंबई और दिल्ली के लिए ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो काफी पहले ही अपनी सीट रिजर्व करा लें. अगर यात्रा की अवधि के करीब आने पर टिकट बुक कराएंगे तो कंफर्म टिकट किसी भी कीमत पर नहीं पा पाएंगे, क्योंकि दिल्ली और मुंबई रूट की ट्रेनों में वेटिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है. कई ट्रेनें नो गैप हो रही हैं. ऐसे में यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने में पसीना आ रहा है. ट्रेनों में वेटिंग बढ़ने की वजह है बारिश के बाद श्रमिक वापस अपनी मंजिल की तरफ काम के सिलसिले में जाने लगे हैं. मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है. यही हाल दिल्ली की ट्रेनों का भी है.

लखनऊ से मुम्बई जाने वाली गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में शुक्रवार को 300, रविवार को 270 व सोमवार को 175 वेटिंग है, जबकि इन दिनों थर्ड एसी में वेटिंग 67, 64 व 39 पहुंच गई है. ऐसे ही पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 304, 169, 162 व थर्ड एसी में 69, 49 व 38 वेटिंग चल रही है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में उपरोक्त दिनों में 189 वेटिंग, रिगेरट थर्ड एसी में 47, 44 व 35 वेटिंग है. कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 196, 99, 69 व थर्ड एसी में 91, 97, 17 वेटिंग पहुंच गई है.

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में शुक्रवार से रविवार तक 19, 18 व 21 और थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में 12, 8 व 10 वेटिंग चल रही है. वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल की स्लीपर में 81, 64 व 83 और थर्ड एसी में 19, 11 व 17 वेटिंग है. काशी विश्वनाथ की स्लीपर में रिग्रेट, 43 व वेटिंग 43 थर्ड एसी में 14, 16, 17 वेटिंग चल रही है. फरक्का एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, सद्भावना, कैफियत आदि ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ और कानपुर को इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

तेजस एक्सप्रेस में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को चेयरकार में 232, 249, 164 सीटें खाली हैं जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में 42, 59, 65 खाली हैं. शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 404, 419, 412 सीटें हैं. हालांकि, एग्जीक्यूटिव क्लास में मामूली वेटिंग चल रही है, लेकिन डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में 849, 921 व 1066 सीटें खाली चल रही हैं. गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में वेटिंग चल रही है.

यह भी पढ़ें : बसों में उपचार मुहैया कराने वाले फर्स्ट एड बॉक्स बीमार, अग्निशमन यंत्र बने शोपीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details