लखनऊ : अगर आप मुंबई और दिल्ली के लिए ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो काफी पहले ही अपनी सीट रिजर्व करा लें. अगर यात्रा की अवधि के करीब आने पर टिकट बुक कराएंगे तो कंफर्म टिकट किसी भी कीमत पर नहीं पा पाएंगे, क्योंकि दिल्ली और मुंबई रूट की ट्रेनों में वेटिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है. कई ट्रेनें नो गैप हो रही हैं. ऐसे में यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने में पसीना आ रहा है. ट्रेनों में वेटिंग बढ़ने की वजह है बारिश के बाद श्रमिक वापस अपनी मंजिल की तरफ काम के सिलसिले में जाने लगे हैं. मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है. यही हाल दिल्ली की ट्रेनों का भी है.
लखनऊ से मुम्बई जाने वाली गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में शुक्रवार को 300, रविवार को 270 व सोमवार को 175 वेटिंग है, जबकि इन दिनों थर्ड एसी में वेटिंग 67, 64 व 39 पहुंच गई है. ऐसे ही पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 304, 169, 162 व थर्ड एसी में 69, 49 व 38 वेटिंग चल रही है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में उपरोक्त दिनों में 189 वेटिंग, रिगेरट थर्ड एसी में 47, 44 व 35 वेटिंग है. कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 196, 99, 69 व थर्ड एसी में 91, 97, 17 वेटिंग पहुंच गई है.